JIO के इन प्लान्स में फ्री में दी जा रही ये चीजें

Netflix सबसे पॉपुलर OTT है, बाकियों के मुकाबले इसका मूल्य भी अधिक है और अब नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को भी बंद करने जा रहा है। यानी पासवर्ड को साझा  करने पर पैसे देने होंगे। लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कई टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान कर रही है। जियो अपने चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स पर यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड भी करवा रही है। जियो पोस्टपेड यूजर अनलिमिटेड OTT कंटेंट का आनंद ले सकते हैं और फ्री में मूवी या टीवी शो देख सकते हैं। आज हम आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा, नेटफ्लिक्स और कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं...

Jio Rs 399 Postpaid Plan डिटेल्स: इस प्लान में 75GB DATA भी प्रदान किया जा रहा है। जिसके साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी दिए जा रहे है। डेटा समाप्त होने के उपरांत JIO 10 रुपये प्रति GB चार्ज भी करते है। प्लान के साथ नेटफ्लिक्स (Mobile Plan) और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान के साथ जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। 

Jio Rs 599 Postpaid Plan Details: इस प्लान में 100GB DATA भी प्रदान किया जा रहा है। जिसके साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जा रहे है। डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति GB मिलता है। फ्री OTT सब्सक्रिप्शन बंडल में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और JIO ऐप्स शामिल हैं।

Jio Rs 799 Postpaid Plan Details: जियो के 799 रुपये वाले प्लान में 150GB डेटा मिलता है। यह JIO फैमिली प्लान के साथ आता है, इसमें दो जियो सिम प्रोवाइड भी कर रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जा रहे है। प्लान में यूजर को नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

अब CALL करने के लिए नहीं होगी फ़ोन की जरुरत, आज ही खरीदें ये घड़ी

JIO आया फिर धमाकेदार ऑफर लाया, आज ही करें इतने रुपए से रिचार्ज

एक बार फिर AIRTEL ने जीता यूजर्स का दिल, जानिए क्या किया इस बार

Related News