हमारे धर्मशास्त्रों में नियमित रूप से पूजा करना अनिवार्य बताया है. हमारे धर्म ग्रंथों में देवताओं के पूजन से संबंधित बहुत सी जरूरी बातें बताई गई हैं. ये बातें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. आज हम आपको पूजा से जुड़ी यही जरूरी बातें बता रहे हैं. 1-गंगाजल, तुलसी, बिल्वपत्र और कमल के फूल कभी भी बासी नहीं होते है. इन चीजों का प्रयोग पूजा में कभी भी किया जा सकता है. 2-सूर्य, गणेश, शिव, दुर्गा और विष्णु भगवान को पंचदेव की उपाधि प्राप्त है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में इनकी पूजा करनी चाहिए. 3-शिवजी की पूजा में केतकी के फूलो का प्रयोग कभी भी नहीं करना चाहिए, इसके अलावा सूर्य पूजा में अगस्त्य के फूलो का प्रयोग वर्जित होता है. 4-हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की अगर आप बिना नहाये ही फूल या तुलसी के पत्तो को तोड़कर पूजा में इस्तेमाल करते है तो आपकी पूजा कभी पूरी नहीं होती है. 5-पूजा में घी के दिए को बायीं ओर और तेल के दिए को हमेशा अपनी दायी ओर जलाना चाहिए. आइना भी बन सकता है विवाह में रूकावट घर को पवित्र बनाता है कपूर और घी का धुंआ जल की धारा में करे सूर्यदेव के दर्शन