अपने जीवन में हर इंसान यही चाहता है कि वह और उसका परिवार हमेशा नकारात्मक शक्ति से दूर रहे। क्योंकि जिस घर में नकारात्मक शक्ति का वास होता है, उस घर में कभी भी कोई काम शुभ तरीके से नहीं होता। आये दिन कोई न कोई परेशानी निरंतर लगी ही रहती है। ऐसे में जरूरी है कि अगर घर में सुख-समृध्दि चाहते हों, तो घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का ही वास हो। लेकिन इसके लिए आपको घर में कुछ ऐसी चीजों का समावेश करना होगा, जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। आज हम आपसे कुछ इसी सिलसिले पर चर्चा करने वाले हैं, जहां पर हम जानेगें कि आखिर किस प्रकार से हम अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। 1. हिंदू शास्त्र के मुताबिक घर में ऊँ का होना बहुत ही शुुभ माना जाता है। ऊँ का इस्तेमाल अक्सर स्वास्तिक के साथ किया जाता है। 2. स्वास्तिक को भाग्य का प्रतीक माना गया है, इसलिए इसका घर में होना अत्यंतत आवश्यक है। 3. कलश को घर में स्थापित करने से घर में सदा सुख समृद्धि का वास रहता है। 4. शंख की पूजा और दर्शन करने से अनेक लाभ मिलते हैं। घर में शंख बजाने से हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। 5. घर की दहलीज पर पीपल या आम के पत्तों को लगाना भी बहुत अच्छा माना गया है। गुरूवार के दिन किये गए इस काम से भगवान विष्णु होते हैं प्रसन्न जीवन में चल रही परेशानी को ऐसे खत्म कर सकते हैं आप भी इस प्रकार नहाने से बुरा समय बदल जाएगा अच्छे में वास्तु के माध्यम से बीमारी को करें जड़ से खत्म