आपके जीवन में उत्साह भर देंगे चार्ली के ये विचार

चार्ली चैपलिन, इतिहास का एक ऐसा नाम जिसे दुनिया से मिटाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. अगर उन्हें विश्व सिनेमा का सबसे बड़ा कॉमेडियन कहा जाएं, तो इसमें कोई दो राय नहीं है. अपने जीवन में उन्होंने जो मुकाम पाया हैं, उसे हासिल करने मे उन्हें कई समस्याओं और संघर्ष का सामना करना पड़ा है, तब जाकर उनका नाम इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज है. आज हम आपको चार्ली चैपलिन के कुछ विचारों के बारे में बता रहे है, जिन्हें अपनाकर आप भी बुरे समय में खुद को आगे बढ़ा सकते है. 

  चार्ली चैपलिन के कुछ प्रेरणादायी विचार... 

- दर्पण मेरा सबसे अच्छा मित्र हैं, क्योंकि जब मैं रोता हूँ. तब वह हंसता नहीं है.  - इस जहां में कुछ भी स्थाई नहीं हैं, हमारी मुश्किलें भी नहीं.  - मुझे हमेशा बारिश मैं घूमना पसंद है, ताकि मुझे रोते हुए कोई देख न सकें. - हमारा वह दिन बर्बादी के समान है, जिस दिन हम हंसे न हो. - जब आप केवल अपने चेहरे पर हंसी को स्थान देंगे, तो आप पाएंगे कि ये जीवन अभी भी मूल्यवान है.  - मेरा दर्द किसी के हंसने का कारण हो सकता हैं, मगर मेरी हंसी कभी किसी के दर्द का कारण नहीं होनी चाहिए. - कार्य को अंजाम दिए बिना कल्पना करना बेकार है.  - मैं यह समझता हूँ कि उचित समय पर अनुचित कार्य करना कई परेशानियों को निमंत्रण देने के समान है.  - जरूरतमंद मित्र की मदद करना आसान हैं, लेकिन उसे हमेशा अपना समय देना असंभव हो जाता है. - आप कभी भी एक इंद्रधनुष नही तलाश पाएंगे, अगर आप नीचे देख रहे हैं.

मिल्खा सिंह को क्या कहा जाता है?

कई बार गाना गाते समय लिरिक्स भूल जाती थी अलका याग्निक

महज 24 वर्ष की आयु में इस महिला का किरदार निभाकर चर्चाओं में आई रोहिणी

Related News