लम्बे, घने और सुन्दर बालों की चाहत हर महिला की होती है और इसके लिए वे कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है, लेकिन क्या आप जानते है कि हेयर प्रोडक्ट से ही नहीं बल्कि आप बालों में तेल की मालिश करके भी बालों को खूबसूरत रख सकते है. इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आप बालों में कौन-कौन से तेलों का इस्तेमाल कर सकते है. आप बालों में नारियल तेल की मालिश करें इससे बालों को काफी फायदा होता है. रोजाना अगर हम 15 मिनट तक बालों की मसाज नारियल तेल से करें तो बाल सिल्की तो होंगे ही साथ ही बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा. आप चाहे तो शहद और अंडे की मालिश भी कर सकते है, इसके लिए आप शहद में अंडे की जर्दी मिलाकर बालों की मसाज करें, इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है. बालों को औषधीय रूप से फायदा देने के लिए आप भृंगराज के औषधीय तेल से सिर की मालिश करें, रोजाना भृंगराज के तेल से बालों की मालिश करने से बाल काले और घने होते हैं, साथ ही इससे बालों का झड़ना बंद हो जायेगा. इसे लगाने से बालों में रुसी भी कम होती है, साथ ही सर को ठंडक भी पहुंचाता है. ये भी पढ़े घुटनों के दर्द से राहत के लिए इन उपायों को आजमाए इन तरीकों से गायब करें सिर की रूसी ये तेल लाते है चेहरे पर नेचुरल निखार न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त