अगर आप भी मोटी कदकाठी से परेशान हो गए है और स्लिम दिखने की चाहत रखते हैं तो पहनावे में ये बदलाव आपके लिए मददगार हो सकते हैं.मेकअप एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने पतले दिखने की चाहत को पूरा कर सकते है.यहाँ हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे जिससे आप मेकअप के ज़रिये खुद को पतला दिखा सकते है. आइये जानते है उन तरीको के बारे में- 1-हेयरस्टाइल ऐसी रखें जिससे चेहरा लंबा और स्लिम दिखे. इसके लिए स्ट्रेट हेयर में लेयर्ड बैंग्स या बॉब कट जैसे विकल्प प्रभावी हैं. 2-मेकअप के जरिए चीक बोन या चिन के फैट्स को छिपा सकते हैं. जॉ लाइन पर र्डाक बेस फाउंडेशन लगाने से ठुड्डी पर फैट्स नहीं पता पड़ते. हमेशा आईब्रो शेप में रखें. 3-कपड़ों का चयन करते वक्त ध्यान रखें कि आपके पोशाक फिगर के अनुरूप हो. अगर ऊपरी हिस्सा हेवी है तो कवर्ड टॉप चुन सकते हैं जबकि निचला हिस्सा हेवी है तो फोकस हटाने के लिए पोशाक के ऊपरी भाग पर प्रिंट, पैच, बोल्ड कलर जैसे प्रयोग कर सकते हैं. ये है चुन्नी पहनने का नया अंदाज़