सर्दियों के मौसम में शुष्क हवाओ के चलने के कारण स्किन में बहुत ज़्यादा रूखापन आ जाता है, इस रूखेपन की समस्या से हमारे होंठ भी नहीं बच पाते है, होंठो के फटने के कारण उनमे कालापन आने लगता है जिससे हमारे चेहरे की पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है, लड़कियां अपने होंठो को फटने से बचने के लिए बहुत सारे तरीको का इस्तेमाल करती है पर कोई फायदा नहीं हो पाता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने होंठो को फटने से बचा सकती है. 1- अगर आप अपने होंठो को फटने से बचाना चाहती है तो अपने होंठो पर साबुन या पाउडर का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करे, अपने होठों पर बाम तथा चिकनी लिपस्टिक का इस्तेमाल करे, इससे आपके होंठ नहीं फटेंगे. 2- रोज़ रात को सोने से पहले अपने होठों पर बादाम तेल या क्रीम लगाकर सोये. 3- अपने होंठो पर लगी लिपस्टिक को हटाने के लिए हमेशा क्लीजिंग क्रीम या जैल का इस्तेमाल करे. 4- सर्दियों के मौसम में होंठ बहुत ज़्यादा ड्राई होने लगते है ऐसे में अपने होंठो को जीभ से बिलकुल भी ना छुएं बल्कि इनके ऊपर थोड़ा सा शहद लगाए, स्किन के पोर्स को साफ़ करता है अंडे और निम्बू का पील मास्क स्किन के लिए फायदेमंद होती है पत्तागोभी सर्दियों में स्किन को प्रोब्लेम्स से बचाते है ओलिव आयल के ये फेस पैक