आजकल ज्यादातर लड़कियां ऑफिस में काम करती हैं. जिसके कारण उन्हें अपने लुक का खास ध्यान रखना पड़ता है. ऑफिस में प्रेजेंटेबल और प्रोफेशनल लुक पाने के लिए आपको अपनी ड्रेस और मेकअप को स्मार्ट और कारपोरेट लुक देना पड़ता है. ऐसा करने से आप के ऑफिस में हर किसी पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 1- सबसे पहले अपनी आंखों पर एक अच्छा बेस और आई प्राइमर लगाएं. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आई मेकअप करते समय अपनी आइब्रोज को अनदेखा ना करें. अगर आपके पास टाइम नहीं है तो आइब्रोज पर क्लियर ब्राउन जेल का इस्तेमाल करें. अपने पलकों पर हमेशा लॉन्गलास्टिंग मस्कारे का इस्तेमाल करें. जिससे वह 78 घंटो तक आपकी पलकों पर लगा रहे. 2- ऑफिस जाने के लिए आप अपने होठों पर न्यूट्रल पिंक और सौफ्ट सेबल कोरल शेड की लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए गालों पर हलके ब्लश का इस्तेमाल करें. कभी भी अपने ऑफिस में ज्यादा शिमरी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें. अपने चीकबोन्स पर हल्का सा शिमर लगाएं इससे आपको एक अच्छा लुक मिल सकता है. आपको खूबसूरत लुक दे सकते हैं लहंगो के ये कलर कॉम्बिनेशन ब्राइडल लुक को कम्पलीट करते हैं ये हाथ फूल