भारत एक ऐसा देश हैं जंहा पर गाड़ियों का काफी क्रेज हैं चाहे वो किसी भी प्रकार की कार ही क्यों ना हो। लेकिन कुछ ऐसी भी गाडियां हैं जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और ज्यादा खरीदते भी हैं। तो आज हम आपको कुछ गाडियों के बारे में बताएंगे जो की भारत में काफी ज्यादा खरीदी जाती हैं। · मारुति सुजुकी ऑल्टो मारुति ऑल्टो की बिक्री में लगभग 8.27 फीसदी की गिरावट आई है इसके बावजूद कंपनी की यह कार 241635 यूनिट के साथ नंबर वन रही। · मारुति सुजुकी वैगनआर यह देश की दूसरी सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाली कार बनी। 1.64 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1,72,346 कारों की कुल बिक्री हुई। · मारुति सुजुकी डिजायर मारुति सुजुकी डिजायर की 167266 यूनिट की कुल बिक्री हुई। हालांकि चौंकाने वाली बात यह थी कि इसकी बिक्री में 14.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। · मारुति सुजुकी स्विफ्ट 166885 के साथ स्विफ्ट चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। · हुंडई ग्रैंड आई10 146228 यूनिट के साथ यह देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। · हुंडई एलीट आई 20 126304 के साथ यह देश की छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। · मारुति सुजुकी बलेनो मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक का जलवा कायम है। लगभग 4 महीने की वेटिंग के साथ मिल रही यह कार 120804 यूनिट के साथ देश की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। · रेनो क्विड हैचबैक को देश की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की उपाधि मिल गई है। बीते वित्त वर्ष में इसकी 109341 यूनिट को बाजार में कंपनी ने बेचा। · मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 108640 यूनिट के साथ विटारा ब्रेजा देश की नौवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। · मारुति सुजुकी सेलेरियो 10 वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में भी मारुति शामिल है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की सेलेरियो की कुल 97361 यूनिट की बिक्री की गई। पंजाब में बजाज मोटर्स के सब-डीलर्स ने किया हड़ताल, जाने कारण TVS की नई स्पोर्ट्स बाइक Akula 310 जून में होगीं लांच, जाने खासियत