इस्तांबुल में वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम भार वर्ग में थाईलैंड की मुक्केबाज जितपोंग जुतामास को हराकर इंडियन बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम करके इतिहास रच डाला है। इससे पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा के साथ हुआ था। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन जरीन मुकाबले के बीच संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा जिससे वह 52 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई थी। 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी ऐसी इंडियन वुमन बॉक्सर हैं जिन्होंने विश्व खिताब अपने नाम कर लिए है। अब हैदराबाद की बॉक्सर जरीन भी इस सूची में शामिल हो चुकी है। भारत का इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा है जब देश ने चार गोल्ड, एक रजत और तीन कांस्य सहित आठ मेडल अपने नाम किए थे। निकहत जरीन जीत की बधाई देते हुए इन दिग्गजों ने KOO पर पोस्ट साझा कर कहा है- ओम बिरला कहते है:- महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए #NikhatZareen और #ManishaMoun और #ParveenHuoda को कांस्य पदक के लिए हार्दिक बधाई । आप सभी यूथ आइकॉन हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। Koo App Hearty Congratulations to #NikhatZareen for historical Gold medal win and #ManishaMoun and #ParveenHooda for their Bronze medals at Women’s World Boxing Championship. You all are youth icons & inspirations for others. #IstanbulBoxing #PunchMeinHaiDum #IBAWWC2022 View attached media content - Om Birla (@ombirlakota) 20 May 2022 डॉ के लक्ष्मण ने बधाई देते हुए लिखा है- तुर्की में विश्व महिला #बॉक्सिंग चैंपियनशिप में # गोल्ड जीतने के लिए तेलंगाना की बेटी #NikhatZareen को हार्दिक बधाई । एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए बधाई भारत के लिए गर्व का क्षण #WorldBoxingChampionship Koo App Hearty Congratulations to daughter of Telangana #NikhatZareen for winning a #Gold at the World Women’s #Boxing Championship in Turkey. Kudos once again to Champion A proud moment for India ???????? #WorldBoxingChampionship View attached media content - Dr K Laxman (@drlaxmanbjp) 19 May 2022 रीमा मल्होत्रा लिखती है- तुर्की में महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की @nikhat_zareen को बधाई। Koo App Congratulations on the@nikhat_zareen at the Women’s Boxing World Championships in Turkey. #IBAWWC2022 #NikhatZareen #KOOINDIA View attached media content - Reema Malhotra (@reemamalhotra) 19 May 2022 पीयूष गोयल ने बधाई देने हुए कहा है- नॉकआउट प्रदर्शन महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में के साथ शानदार जीत के लिए #NikhatZareen को बधाई। Koo App What a knockout performance Congratulations #NikhatZareen on the spectacular win with a at the Women’s World Boxing Championships. Take a bow Champ! ???????? View attached media content - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 19 May 2022 KOO पर बधाई देते हुए अभिजीत राणे लिखते है- महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए निकहत जरीन को बधाई। उनकी जीत भारत में लड़कियों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगी। Koo App Congratulations to Nikhat Zareen for winning gold in the women’s World Boxing Championship. Her victory will inspire girls in India to excel. #NikhatZareen View attached media content - Abhijeet Rane (@abhijeet_rane) 19 May 2022 बता दें कि इस पर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा है कि- नॉकआउट प्रदर्शन महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के साथ शानदार जीत के लिए #NikhatZareen को बधाई। Koo App What a knockout performance Congratulations #NikhatZareen on the spectacular win with a at the Women’s World Boxing Championships. Take a bow Champ! ???????? View attached media content - MLA PURNESH MODI (@purneshmodi) 19 May 2022 चंद्रशेखर बावनकुले KOO पर लिखते है- विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र 5वीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनने पर @nikhat_zareen को बधाई ! Koo App Congratulations @nikhat_zareen on becoming the only 5th Indian woman boxer to win GOLD MEDAL at World Championship! #NikhatZareen View attached media content - Chandrashekar Baawankule (@cbawankule) 20 May 2022 अश्विनी वैष्णव ने किया देश का पहला 5G कॉल, पूर्णतः 'मेड इन इंडिया' है नेटवर्क पीएम मोदी बोले- 18 राज्यों में भाजपा की सरकार, 1300 से अधिक विधायक, लेकिन हमें रुकना नहीं है... शिवसेना नेता संजय राउत बोले- काशी और मथुरा हमारे लिए बेहद जरुरी, लेकिन...