कोहरे में ड्राइविंग के दौरान अपनाएं यह तरीके

भारत में नवम्बर महीने से ही ठण्ड की शुरुआत हो गयी है जिससे रात और खासकर सुबह के समय सड़को पर कोहरा होने से वाहन चलाने में ज्यादा दिक्कते आती है. कोहरे में वाहनों की दुर्घटना होने की भी सम्भावना बड़ जाती है. पहाड़ी इलाको और बर्फ़बारी वाले इलाको में वाहन चलाते समय कोहरा काफी परेशानी देता है. कोहरे में वाहन चलाते समय कुछ बातो पर ध्यान देकर आप एक सुरक्षित यात्रा कर सकते है.

1) अगर सड़को पर गहरा कोहरा छाया है तो वाहन को तेज स्पीड में चलाने से बचे.

2) सड़क पर अपने वाहन या कार को अन्य वाहनों से  पर्याप्त दुरी बनाकर चले.

3) अपनी कार के हेडलाइट को कम बीम पर रखे क्योकि तेज बीम पर आपको सामने कुछ दिखाई नहीं देगा.

4) राजमार्गो पर  ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करे.

5) कोहरे के समय ड्राइविंग पर ध्यान दे बाते न करे और नाही म्यूजिक सुने. इससे आपका ध्यान ड्राइविंग से हट सकता है.

6) आप कोहरे के समय अपने वाहन में हीटर का उपयोग भी कर सकते है, जिससे कार के शीशे पर नमी जमा नही होगी और आप बाहर सही से देख पाएंगे. 

धुंध के कारण टकराए कईं वाहन, लोग घायल

कोहरे ने बठिंडा में ली लोगों जान, मृतकों में स्कूली छात्र शामिल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मृत 6 लोगों में 2 सगे भाई

 

Related News