पुलिस ने घरों के ताले और खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के 3 बदमाशों सरफराज़ (26), विश्वजीत उर्फ रॉकी (22) और शाहदाब अंसारी (21) को पुलिस ने धर दबोचा. तीनों मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 बाइक, 2 कैमरे, 7 मोबाइल, 6 महंगी रिस्ट वॉच, सोने की चूड़ी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हजारों सिक्के सहित, ताले और खिड़की दरवाजे खोलने के टूल्स भी बरामद किए हैं. डीसीपी (साउथ-ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल ने बताया “एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने निजामुद्दीन इलाके में अमीर खुसरो पार्क के पास ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया. उस वक्त ये लोग चोरी का माल ठिकाने लगाने के इरादे से यहां आए थे. तलाशी में इनके पास से काफी सारा चोरी का माल बरामद हुआ. ये जिन बाइक्स पर सवार थे, जांच में वह भी चोरी की निकलीं.” बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि चोरी करने की वजह थी गर्लफ्रेंड्स को इम्प्रेस करना. यह लोग ऐशो आराम से भरी जिंदगी बिताने, शराब पीने और गर्लफ्रेंड्स को खुश रखने के लिए पैसों का इंतजाम चोरी से किया करते थे. इन्होने बदरपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू उस्मानपुर और नोएडा के 7 मामलों में चोरी करना स्वीकार किया. सरकार ने की अपराधों की रोकथाम फारूक अब्दुल्ला के निशाने पर अब केंद्र सरकार चीन की निगाहें आपके मोबाईल पर