युवाओं में मजहबी जहर भरकर बना रहे थे कट्टरपंथी ..! इस्लामिक स्टेट के 17 आतंकियों के खिलाफ NIA की चार्जशीट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 17 कट्टर एजेंटों के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और IED बनाने की साजिश में शामिल होने का आरोप पत्र दाखिल किया। NIA ने मूल रूप से मार्च 2023 में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और सोमवार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत के समक्ष 17 अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया, जिनमें से 15 महाराष्ट्र से और एक-एक उत्तराखंड और हरियाणा से हैं। 

संघीय जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में आरोप पत्र दायर करने वाले आरोपियों की कुल संख्या 20 हो गई है, जिसमें विदेशी संचालकों के साथ वैश्विक संबंधों का खुलासा हुआ है। भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल करने वाले आरोपी "ISIS की एक बड़ी साजिश में संलिप्त पाए गए, जिसमें भोले-भाले युवाओं के बीच इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) की विचारधारा की भर्ती, प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार, विस्फोटक और IED बनाना और प्रतिबंधित संगठन के लिए धन जुटाना शामिल था।"

NIA, जो अंतरराष्ट्रीय संगठन के नापाक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के इरादे से देश में सक्रिय विभिन्न आईएसआईएस मॉड्यूल पर नकेल कस रही है, ने इस आतंकी साजिश की जांच के लिए नवंबर 2023 में मामला दर्ज किया था। बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान विस्फोटकों के निर्माण और IED के निर्माण से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डेटा जब्त किए गए, साथ ही इस्लामिक स्टेट (ISIS) द्वारा प्रकाशित 'वॉयस ऑफ हिंद', 'रुमिया', 'खिलाफत', 'दबीक' जैसी प्रचार पत्रिकाएं भी जब्त की गईं।

एजेंसी को जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी IED निर्माण से संबंधित डिजिटल फाइलें अपने संपर्कों के साथ साझा कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि वे भारत में हिंसा फैलाने तथा इसके धर्मनिरपेक्ष चरित्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने के इस्लामिक स्टेट के एजेंडे के तहत अपनी आतंकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से धन जुटाते पाए गए। बयान में कहा गया है कि आरोपियों ने आतंकवादी हमलों की तैयारी के लिए कई कार्य किए थे, जिनमें कमजोर युवाओं को संगठन में भर्ती करना भी शामिल था। NIA ने कहा कि, "उन्होंने गिरफ्तार आरोपी साकिब नाचन से 'बयाथ' (वफादारी की शपथ) ली थी, जो कई पूर्व आतंकवादी मामलों में अपराधी है और भारत में ISIS का स्वयंभू अमीर-ए-हिंद है।"

एक अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में शामिल आरोपी दिल्ली-पडघा (महाराष्ट्र) ISIS आतंकी मॉड्यूल मामले का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि NIA आरोपियों के आगे के संबंधों का पता लगाने के लिए मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।

वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर राहुल गांधी आगे, जीतने के बाद कौनसी सीट छोड़ेंगे ?

क्या शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत ? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

बैंकों में जमा 78 हज़ार करोड़ किसका ? दावा करने वाला कोई नहीं

Related News