चोरों ने बैंक से उड़ाये 10 लाख के नये नोट

सहारनपुर :  चोरों ने यहां स्थित एक बैंक शाखा से दस लाख रूपये के नये नोटों को उड़ा लिया। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात स्टेट बैंक की शाखा में हुई है। चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार से सेंध लगाई और फिर अंदर पहुंचकर उन सभी स्थानों के ताले तोड़े, जहां नये नवेले नोट रखे हुये थे।

बताया गया है कि नोटबंदी के बाद चोरी की वारदात थमी जरूर थी लेकिन अब बैंक से नये नोटों की चोरी होने से पुलिस की नींद उड़ गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

इसके पहले भी चोरों ने कानपुर में एक एटीएम को तोड़कर नौ लाख रूपये से अधिक की रकम चुरा ली थी। पुलिस अभी एटीएम से रूपये चुराने वाले चोरों का पता नहीं लगा सकी है, इसी बीच दूसरी वारदात हो गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

बीजेपी विधायक बोले: नये नोटों की क्वालिटी थर्ड क्लास

Related News