फ़ोन चेक करने के बहाने फौजी को पीटा और लूट ले गए सोने की चेन और मोबाइल

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह अकालगढ़ गांव का है जहाँ सेना की 3 सिख रेजीमेंट के सिपाही दविंदर सिंह को गुरुवार रात कुछ लोग बहाने से गांव के ही खेल मैदान में ले गए और उसे जमकर पीटा. इस मामले में हमलावर सोने की चेन, मोबाइल लूटकर फरार हो चुके हैं. वहीं खबर मिली है कि जैसे ही दविंदर के चिल्लाने की आवाज लोगों ने सुनी तो उसे सुनकर आसपास के लोग मैदान पहुंचे. वहीं सिपाही दविंदर सिंह को उसके पिता बखतावर सिंह ने सुधार के सिविल अस्पताल में एडमिट करवा दिया है.

इस मामले में पुलिस ने भी केस दायर कर लिया है और उन्होंने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. खबरों को माने तो सिविल अस्पताल में भर्ती सिपाही दविंदर सिंह ने बताया कि, ''गुरुवार की रात आठ बजे के करीब वह घर के पास लोगों से उनकी खैर खबर ले रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उससे कहा कि वह परेशान हैं, यह कह कर उसे खेल मैदान की तरफ ले गए. वहां पहले से करीब 12 युवक मौजूद थे. तीन युवक उनके गांव के और दो युवक सुधार के थे, जिन्हें वह पहचानता है. सभी के पास डंडे और लाठियां थी.''

इस मामले में आगे उन्होंने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ' उन्होंने कहा था, वह किसी महिला को परेशान करता था. इसलिए उसका फोन चेक करना है.' केवल इतना ही नहीं दविंदर ने कहा उसने अपना फोन आरोपियों को दे दिया. और जब फोन चेक करने पर भी कुछ नहीं मिला तो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. उसके बाद आरोपी उसे लूटकर फरार हो गए. अब इस मामले में थानेदार रविंदर गरेवाल ने बताया कि, 'आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

लोगों को मेडिकल टीम पर हमला करने के लिए भड़काता था मोहम्मद मोइन, हुआ गिरफ्तार

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस

कोरोना को लेकर व्हाट्सएप भड़काऊ मैसेज करना पड़ा भारी, एडमिन सहित 2 गिरफ्तार

Related News