भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह में कुएं से जब चोरी का सामान निकला उसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले सप्ताह ही चोरों के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने कुएं में चोरी का सामान छिपे होने की जानकारी पुलिस को दी थी। इन्हें एक लोकल दुकान में चोरी करने के बाद से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस को संदेह है कि इन्हीं चोरों ने कई ट्रेनों में भी चोरी की थी जिसमें उन्होंने अस्थि कलश तक को बख्शा नहीं गया। क्युकी पुलिस को एक कुएं में दो अस्थि कलश और काफी सारा कीमती सामान मिला है। पिछले हफ्ते भी इस कुएं से बड़ी संख्या में कीमती सामान जैसे एलसीडी टीवी, कैमरा और कंप्यूटर जब्त किया गया था। चोरों के गिरोह को एक दुकान में चोरी की घटना के बाद दमोह से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अफसर ने बताया कि पानी में लंबे वक्त तक रहने के कारण से एक कलश काला पड़ गया है। उसमें कपड़ा भी लगा हुआ है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कलश किसका है। जांच अधिकारी एचआर पांडे ने यह बताया की, 'कुछ कलश कुएं से जब्त किए गए हैं जिसपर चोरों ने बताया कि वे अस्थि कलश हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या वे वाकई अस्थियां ले जाने वाला कलश है या फिर कुछ और है।' कुएं से बरामद हुए आधार और एटीएम कार्ड| उन्होंने बताया कि एक स्थानीय डॉक्टर के फार्म हाउस में लगे कुएं से सारा पानी निकाल लिया गया है। इससे बड़ी मात्रा में कैमरा, टीवी सेट और किचन से जुड़ा सामान मिला है जो की एक लोकल शॉप से चुराया गया था। इसके अलावा आधार और एटीएम कार्ड, यात्रियों की आईडी, बैग और कपड़े भी कुएं से मिले हैं जो ट्रेन के यात्रियों के बताए जा रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया, 'हम हर सामान की चांज कर रहे हैं। गैंग के तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।' उससे भी हम जल्द गिरफ्तार कर लेंगे| यात्रियों के पास से मिला लाखों का सोना, एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिफ्तार FPI : भारतीय पूंजी बाजारों में 19,203 करोड़ रुपये किये निवेश राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2019: जाने क्यों होतो है मिर्गी के दौरे , भारत में इसके आकड़े