दिल्ली : ट्रेड फेयर में चोरों ने मचाया कोहराम, पुलिस थाने में कई केस दर्ज

नई दिल्ली: ​दिल्ली की जानी पहचानी जगह  प्रगति मैदान में  14 नंवबर से शुरू हुआ इंटरनेशनल ट्रेड फेयर समाप्त हो गया है. 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस इस ट्रेड फेयर में चोरी के कई मामले सामने आए हैं.इस बार ट्रेड फेयर में 18 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से 4 FIR रेगुलर हैं जबकि 14 E-FIR चोरी की दर्ज की गई हैं. चोरी के मामलों में 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

अजित पवार ने कहा- 'परिवार की भावनात्मक अपीलों ने निभाई अहम भूमिका'...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेड फेयर के डीसीपी अजय पाल तोमर ने बताया कि इस बार छेड़छाड़ ओर दूसरे अपराध को रोकने के किए प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए 42 लोगो को हिरासत में लिया गया. 

गोबिंद सिंह लोंगोवाल बने SGPC अध्यक्ष, रजिंदर सिंह मेहता सीनियर उपाध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेड फेयर में इस बार हर रोज  प्रतिदिन 25-30 हजार लोग आए जबकि इसी रविवार को करीब 38 हजार लोग आए. सुरक्षा के लिए इस बार दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के कुल 1500 जवान पूरे मेले में तैनात रहे.ट्रेड फेयर में 97 सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने लगाए जबकि दुकानदारों ने भी अपने स्टाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. सबसे बड़ी बात ये की इस बार सिर्फ 6 हॉल में ही मेले का आयोजन रहा. जबकि पहले 18 हाल में मेला लगता था.

स्पेन में सिख एयर इंडिया कैप्‍टन से हुई बदसलूकी, मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखने की उठी मांग

पवार के साथ सरकार बनाना क्या उचित था, देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब

अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर दिसंबर के पहले हफ्ते में पुनर्विचार याचिका की सुनवाई

 

Related News