रिलेशनशिप में कई बार धोखे से भी ज्यादा नुकसान देती है ये चीजे

किसी रिश्ते में जब हम होते है, तब भरोसा ही सबसे बड़ी ताकत होती है. रिश्ते में भरोसा होना बहुत जरूरी है. कभी-कभी रिश्तो में कुछ चीजे धोखा देने से ज्यादा बुरी होती है. हमने बचपन से सीखा है झूठ की उम्र लम्बी नहीं होती. हम अपने पार्टनर से अक्सर छोटे-छोटे झूठ बोलते रहते है, इनसे बचना चाहिए.

कभी भी किसी रिश्ते की शुरुआत या बुनियाद झूठ से नहीं करना चाहिए, इससे रिश्ता कमजोर पड़ता है. ये जरूरी नहीं कि रिश्ता हमेशा एक जैसा बना रहे. समय के साथ एक दूसरे को जब बेहतर समझने लगते है तब आपके बीच मतभेद होना आम बात है. मगर सिर्फ अपनी सुविधा के लिए रिश्ते को आगे बढ़ाने से बेहतर है समय रहते ही दूर हो जाना अच्छा है.

कई बार ऐसा होता है जब छोटी-छोटी बातें बड़ी बन जाती है. अगर ऐसा आपके साथ भी हो तो अपने पार्टनर से बात करे, वरना ये कारण धोखे से भी ज्यादा तकलीफदेह होता है. शारीरिक संबंध बनाते समय भी सामने वाले का ध्यान रखे. जब दोनों की इच्छा है तब ही संबंध बनाए.

ये भी पढ़े 

करना है प्रेम विवाह तो अपनाये यह उपाए

उत्तर कोरिया से बात करना चाहता है दक्षिण कोरिया

समलैंगिक संबंध की चाहत, जिम ट्रेनर ने बैंक मैनेजर को चाकू से किए 22 वार

 

Related News