बिज़ी लाइफस्टाइल के कारण हम रोज कुछ न कुछ भूल जाते है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि याद आने के बाद भी हम उसे करना भूल जाते है. बिज़ी लाइफस्टाइल ने हमारे दिमाग को बहुत प्रभावित कर दिया है. भूलने के पीछे सबसे बड़ा कारण व्यस्तता है. मगर ये कारण दूसरे लोगों को भी परेशानी में डाल देता है. मोबाइल पर हमारे पास कई फोन कॉल्स आते है. जब हम फ्री होते है तब तो हम बात कर लेते है मगर जब व्यस्त होते है तब बाद में बात करने की सिफारिश करते है. जिसके बाद हम फ्री हो कर फोन करना ही भूल जाते है. ईमेल को चेक कर लिया मगर उसके जवाब देना भूल जाते है. कुछ जरूरी मेल्स का जवाब न देने कारण भी समस्या शुरू हो जाती है. रोज कई लोगों से मिलते है, इस कारण नाम याद रखने में भी बहुत दिक्क्त होती है. कई बार हम अपने अच्छे दोस्तों को बर्थडे पर विश करना तक भूल जाते है. फोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है, मगर बिज़ी होने के कारण इसे चार्ज करना ही भूल जाते है. घर में पौधों को पानी देना भूल जाते है. प्रिंटर में कमांड देकर प्रिंट डॉक्यूमेंट लेना भूल जाते है. ये भी पढ़े अय्याश बीवी, पति के बाहर जाते ही प्रेमी संग मनाती रंगरेलिया इन बातों की वजह से हर लड़की सोचती है-'काश सिंगल ही होती तो अच्छा रहता' लिव इन रिलेशनशिप जुड़ी ये क़ानूनी बातें जरूर जानना चाहिए