SBI Buddy ई-वॉलेट के लिए ध्यान में रखने योग्य बातें !

भारतोय स्टेट बैंक के द्वारा कस्टमर के लिए नयी सुविधा को जारी करने जा रही है , जिसके तहत उपभोक्ता मोबाइल के ई-वॉलेट के माध्यम से पैसे निकल पायेगा, जिसमे प्रति शुल्क 25 रूपये देने कि भी बात बताई है. 

लेकिन एसबीआई के प्रबंधन  निर्देशक ने बताया कि ग्राहक के पास हमारे मोबाइल वॉलेट SBI Buddy में पैसा होता है तो  वह एटीएम से इसे निकल सकता है. पैसा जमा करने के लिए मोबाइल वॉलेट या मोबाइल वॉलेट में बिज़नेस करेस्पॉन्ड (बीसी ) के माध्यम से पैसा जमा कर एव निकल सकता है. ऐसी सुविधा पहले नहीं थी.

मोबाइल वॉलेट में ग्राहक 1000 रूपये जमा करवाने पर बैंक 0.25 प्रतिशत का सेवा कर लगाएगी. यह नुय्नतम 2 रूपये से 8 रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा यदि बात कि जाये एसबीआई बडी वॉलेट से बीसी के माध्यम  से 2000 रूपये कि निकासी या लेनदेन करने पर 2.5 प्रतिशत सेवा शुल्क लगाया जायेगा. जोकि न्यूनतम 6 रूपये हो सकता है.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे

कैसे काम करती है वेस्टर्न डिजिटल फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर डिवाइस !

2017 में इन कम्पनियो के होंगे online पेमेंट वॉलेट

सेबी ने किए 4 अहम फैसले, ई-वॉलेट से म्यूचुअल फंड खरीद सकेंगे निवेशक

सरकार की पहल दिल्ली का थाना बना डिजिटल थाना

 

Related News