हैदराबाद: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी में भी अपने नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. बता दे कि बंगालदेश को 204 रनों से हराकर कोहली भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं. इसी के साथ विराट ने बतौर कत्तान अपना 23वे टेस्ट मैच खेला और अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिनके नेतृत्व में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की थी. कोहली अब भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान 60 मैचों में 27 जीत मैच जीते थे तो सौरव गांगुली ने 49 मैचों में 21 जीते. बता दे कि विश्व क्रिकेट में कप्तान के रूप में पहले 23 टेस्ट मैचों में कोहली से अधिक जीत केवल ऑस्ट्रेलियाई स्टीव वॉ 17 मैच जीता था. कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले 19 मैचों से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. जिसमे भारत का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले सुनील गावस्कर के कप्तान रहते हुए भारत बीच में 18 मैचों लगातार विजय बनाया था 'काबिल' के नेत्रहीन ऋतिक ने भी भारतीय ब्लाइंड टीम को दी बधाई.... यह है मोहित अहलावत के 72 बॉल्स में में 300 रन बनाने का सच अफरीदी ने PCB पर जताई नाराज़गी