इस अफ़्रीकी खिलाड़ी ने पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही टीम मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की दोनों ही इनिंग में भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए तरसते दिखाई दिए. हालांकि बावजूद इसके टीम इंडिया के हरफनमौला आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने इस टेस्ट की पहली पारी में 95 गेंदों का सामना कर 93 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही.

वहीं पांड्या ने दूसरी पारी में गेंद से कमाल दिखाते हुए 27 रन देकर 2 विकेट लिए. पांड्या के इस प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर का कहना है कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. अपने के इंटरव्यू के दौरान क्लूसनर ने कहा कि, 'भारत की पहली पारी में उसकी बल्लेबाजी बेहतरीन थी. उसने टीम को दबाव से निकालकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया. वह भारत के लिये धरोहर साबित होगा. अभी वह सीख रहा है और अगर अपनी गेंदबाजी में रफ्तार शामिल कर ले तो उम्दा हरफनमौला बन सकता है.' उन्होंने कहा कि, 'वह भविष्य में शानदार हरफनमौला साबित होगा. कई मौकों पर नाकामी भी मिलेगी लेकिन उसे सकारात्मक सोच के साथ हौसलाअफजाई की जरूरत है.'

पांड्या की तारीफ़ करते हुए अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, 'वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले या टीम इंडिया के लिए उसके पास पास अच्छे लोग है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि उसकी प्रतिभा को तराशें. हालांकि पांड्या के इस टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच ना खेलने को लेकर क्लूसनर ने कहा कि, 'अभ्यास मैच खेलना हमेशा अच्छा होता है. यदि भारतीय टीम उपमहाद्वीप के दौरे पर होती तो अभ्यास मैच नहीं खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन दक्षिण अफ्रीका में खेलने से पहले अभ्यास मैच से अनुकूलन में मदद मिलती.'

 

क्रिकेट जगत की बड़ी खबरें

द्रविड़ के रचे कीर्तिमानों पर एक नज़र

 

Related News