इस जानवर को पहले ही अपनी मौत के समय का चल जाता है पता?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल- केला किस देश का राष्ट्रीय फल है? जवाब- दरअसल, केला कंबोडिया देश का राष्ट्रीय फल है.

सवाल- बताएं आखिर राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं. जवाब- भारत के राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं.

सवाल- पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था? जवाब- पूरे विश्व में पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.

सवाल- “अंधेरे में रखना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है? जवाब- अंधेरे में रखना मुहावरे का असली अर्थ होता है कोई भेद छिपाना.

सवाल- आखिर किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है? जवाब- आपकी जानकारी के लिए बता दें, यमन देश में रविवार के दिन छुट्टी नहीं होती है.

सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है? जवाब- ‘बिच्छु’ ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.

सवाल- आखिर भारत का सबसे अमीर राज्य कौनसा है? जवाब- भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.

सवाल- एशिया का सबसे पुराना शेयर मार्केट कौनसा है? जवाब- एशिया का सबसे पुराना शेयर मार्केट बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज है.

सवाल- धरती के अंदर की सतह को किस नाम से जाना जाता है? जवाब- धरती के अंदर की सतह को गुरुमंडल कहते है.

दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्म दिन जून में आता है, जानिए कैसे?

ऐसा कौन सा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है?

असम में पहली बार 1835 ई. में पेट्रोलियम किस क्षेत्रमें मिला

Related News