उज्जैन/ब्यूरो। आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पापुलर फ्रंट आफ इंडिया(पीएफआइ) को आतंकी संगठन घोषित करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पीएफआइ से जुड़े आठ संगठनों पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। संगठन पर प्रतिबंध लगते ही मध्य प्रदेश में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दे की उज्जैन में पुलिस पीएफआइ के दफ्तर पहुंची और दस्तावेज जब्त कर उसे सील कर दिया। बताया जा रहा है की पीएफआइ ने मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में अपना नेटवर्क फैला रखा था, जहां कभी सिमी सबसे ज्यादा सक्रिय रहा था। कुछ दिन पूर्व एनआइए ने सबसे पहले 22 सितंबर को इंदौर, उज्जैन और भोपाल में पीएफआइ के ठिकानों पर छापा मारा था। Koo App राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर मुझे गर्व है। क्या दिग्विजय सिंह कह सकते हैं कि वह पीएफआई के सदस्य हैं? अगर नहीं कह सकते तो #PFI और संघ की तुलना क्यों? View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 28 Sep 2022 Koo App पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है। #MadhyaPradesh में #PFI से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 28 Sep 2022 Koo App टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक और जाकिर नाईक को शांति दूत बताने वाले दिग्विजय सिंह जी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए #PFI पर हो रही कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। भाजपा सरकार में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 28 Sep 2022 Koo App राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है। राष्ट्र हित में लिए गए इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का बहुत-बहुत आभार। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 28 Sep 2022 इसके बाद एनआइए के इनपुट के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने 27 सितंबर को इंदौर, उज्जैन, महिदपुर, नीमच, भोपाल, शाजापुर, श्योपुर, गुना और राजगढ़ से पीएफआइ के सदस्यों को हिरासत में लिया है। इनके पास से भड़काऊ पर्चे, आपत्तिजनक किताबें और धार्मिक पुस्तकें भी मिली हैं। 2 रुपए में मिल रही 300KG प्याज बेदर्दी बेटा: पाल पोस कर जिस माँ ने किया बड़ा, उसी बेटे ने कर डाला शर्मनाक काम लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, कई घायल