देहरादून: उत्तराखंड के कोटद्वार से बीजेपी MLA रितु भूषण खंडूरी शनिवार को उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा की अध्यक्ष बन गई। वह निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक विधानसभा सचिव को किसी दल अथवा सदस्य ने कोई नामांकन नहीं किया। शनिवार को निर्वाचन की प्रक्रिया विधानसभा में प्रातः 11 बजे से सभामंडप में आरम्भ हुई। वही इस मौके पर विधानसभा के सभी सदस्यों से मौजूद रहे। चुनाव कराने तक सीनियर MLA तथा प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधानसभा अध्यक्ष के किरदार रहे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने उन्हें निर्वाचन अवधि तक के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्यसूची के मुताबिक, बंशीधर भगत ने रितु खंडूरी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया। तत्पश्चात, उनका उद्बोधन हुआ तथा फिर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितु ने आसन ग्रहण किया। प्रेमचंद अग्रवाल, भरत सिंह चौधरी, कैलाश चंद्र गहतोड़ी, सतपाल महाराज, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्य, दुर्गेश्वर लाल, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल, सविता कपूर, महेश जीना, बिशन सिंह, मदन कौशिक तथा विनोद कंडारी विधानसभा अध्यक्ष पद पर रितु खंडूरी के प्रस्तावक हैं। अनिल नौटियाल, शिव अरोड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, रेखा आर्या, रेनू बिष्ट, सुरेश गढ़िया, बृजभूषण गैरोला, राम सिंह कैड़ा, शैला रानी रावत, सुरेश सिंह चौहान, फकीर राम, मोहन सिंह, शक्ति लाल शाह, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल तथा भूपाल राम टम्टा समर्थ सदस्य हैं। यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव ही होंगे नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला आखिर 'मोदी स्टोरी' में ऐसा क्या है ? जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती ने किया हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बयान पर मचा बवाल, भाजपा ने जमकर घेरा