हाल में अमरीका स्थित एक कम्पनी ने Perfect Memory नामक कैमरा बनाया है. जो आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. यह कैमरा खासतौर पर स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए बनाया गया है. जिसमे आप इस कैमरे द्वारा अपने स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड कर सकते हो. Perfect Memory नाम से बनाये गए इस कैमरे को आप आसानी से कही भी ले जा सकते हो. वही यह इतना छोटा है कि आपकी पॉकेट में आ सकता है. Perfect Memory कैमरे में 12 MP सैंसर दिया गया है. जिससे आप एच.डी. में आॅडियो और वीडियो को रिकार्ड कर सकते है. इस कैमरे कि खास बात यह है कि यह लगातार रिकार्डिंग कर सकता है और फुटेज को अंत के पांच मिनट वाले क्लिप के तौर पर सेव करता है. वही इसमें प्री ड्यूरेशन को भी सैट किया जा सकता है. यह छोटा होने के साथ हल्का भी है. जिसे आप हैंड्स फ्री बाॅडी कैमरे के रूप में भी पहन सकते है. इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि इसके द्वारा तस्वीरे खींचने के साथ टाइम्स लैप्स वीडियो भी शूट किया जा सकता है. इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नही दी गयी है. फुजीफिल्म ने लांच किया एंट्री लेवल का...