केवल लुक में ही नहीं बल्कि सुरक्षा के मामले में बहुत अच्छी है ये कार

देश में लोगों का गाड़ी खरीदने का तरीका और भी ज्यादा बदल चुका है. अब लोग गाड़ी के सिर्फ लुक पर ही नहीं बल्कि उसमें मौजूद फीचर्स और सेफ्टी पर भी ध्यान दे रहे है. जिसे देखते हुए कार कंपनियां कारों में ढेर सारे फीचर्स भी के साथ की जा रही है. इसमें एक सुरक्षा फीचर ADAS का बहुत इस्तेमाल होने लगा है. तो चलिए जानते है इसके बारें में विस्तार से... 

Mahindra XUV 700: Mahindra XUV 700 के सिर्फ AX7 L वैरिएंट में ही ADAS सुरक्षा सिस्टम भी दिया जा रहा है. इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफिक साइन की पहचान, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये के बीच की बताई जा रही है. 

MG Gloster: इस SUV को अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इंडिया में पेश किया जा चुका है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम का मूल्य  31.99 लाख रुपये से 40.78 लाख रुपये के मध्य है. ग्लॉस्टर में मिलने वाले ADAS सिस्टम में हाई-बीम कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, लेन-कीप असिस्टेंस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और फ्रंट कॉलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स भी प्रदान की जा रही है.

Honda City H:EV: खबरों का कहना है कि होंडा अपनी इस सेडान कार के हाइब्रिड वैरिएंट में ADAS सिस्टम भी दिया जा रहा है. जिसमे रोड डिपार्चर मिटिगेशन, कॉलिजन मिटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है. इस कार का एक्स शोरूम मूल्य19.89 लाख रुपये है.

इस माह भारत में पेश की जा सकती है ये नई कार

TVS ने पेश किए अपने दो नए मॉडल, जानिए क्या है इनकी खासियत

हुंडई ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दी अपनी इन कारों की कीमत

Related News