होली के पांच दिन बाद आना वाला दिन रंगपंचमी एक ऐसा त्यौहार है जिसे कई जगहों पर होली से भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन हर कोई रंग के माहौल में डूबा हुआ रहता है और सभी लोग अपने परिवार के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते है. लेकिन इस दिन महिलाओ के लिए बड़ी दिक्कत रहती है वह हमेशा सोचती है कि, इस दिन ऐसा क्या खास बनाये जिससे इस बार की रंगपंचमी और भी स्पेशल हो जाए है. इसीलिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आये है लजीज भांग तैयार करने की विधि जिसे पीकर आप इस रंग भरे त्यौहार का आनंद ओर भी मजे से उठा सकते है. भांग तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको इन सामग्री की जरुरत होगी जो इस प्रकार है- सामग्री- 400 ग्राम दूध, शक्कर डेढ़ कप, 10-15 बादाम, पाव कटोरी खरबूजे के बीज, पाव कटोरी खसखस, 2 चम्मच सौंफ, 1/2 चम्मच इलायची पावडर, 1 चम्मच गुलाब जल, 2 छोटे चम्मच भांग का चूर्ण, पाव चम्मच काली मिर्च पावडर, 4-5 केसर के लच्छे, 2 संतरा छिले हुए, 100 ग्राम अंगूर. बनाने की विधि- सबसे पहले आप दो कप पानी लेकर शक्कर गला लें. इसके बाद फिर सभी मेवा सामग्री को मिक्स करके 3-4 घंटे के लिए भिगो कर रखें दे. फिर इसका पानी निथारकर मिक्सी में बारीक पीस लें और फिर इसे पतले कपड़े की सहायता से पीसे हुए ‍मिश्रण को छान ले. इसके बाद उसमें थोडा पानी, शक्कर और अंगूर और संतरे मसलते हुए पूरी ठंडाई को छान लें. अब उसमें भांग की दो गोलियां मिलाएं और अच्छी तरह इन्हे घोट ले फिर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दे. इसके बाद फ्रिज से निकालकर इस लजीज भांग को पिए और डूब जाए इन खुबसुरत रंगो की फुहार में... ये भी पढ़े घर में आसानी से करें अपनी बॉडी को ब्लीच चेहरे के दाग धब्बों को दूर करते हैं प्याज के छिलके एलोवेरा के इस्तेमाल से दूर हो जाते है चेहरे के अनचाहे तिल और मस्से बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर