अयोध्या में इस 'दिवाली' फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जगमगाएंगे 17 लाख दीपक

अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी 'अयोध्या' एक बार फिर दीपावली और भव्य दीपोत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिवाली को लेकर विशेष तैयारियों में जुटी हुई है. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद अयोध्या का दौरा किया और दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां तीन घंटे का वक़्त बिताया. उन्होंने राम मंदिर में माथा टेका और इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह में इस दफा गाय के गोबर से निर्मित 1.25 लाख से अधिक दीपक जममगाएंगे. लगभग 17 लाख 'दीये' (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन करेंगे. ये एक नया विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. 

बता दें कि गत वर्ष अयोध्या में 12 लाख दीप जलाए गए थे. उस समय राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के अन्य हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्ज्वलित हुए थे. रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीप जलाए गए थे. दीयों की गिनती करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी. 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीपक जलाए थे. इसमें 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया गया था.

लदाख में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन, 2 लोगों की मौत

8 साल पहले बन गए थे मुस्लिम, अब पूरे परिवार ने हिन्दू धर्म में की घर वापसी

केजरीवाल को पटाखों से नहीं 'दिवाली' से दिक्कत है, आम जनता के लिए बैन, पर AAP के लिए नहीं

Related News