मनुष्य की यह ऊँगली होती है बड़े ही काम की

हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण स्थान है ज्योतिष शास्त्र के आधार पर व्यक्तियों की शारीरिक बनावट से उनका चरित्र, स्वभाव एवं भविष्य में घटित होने वाली घटना का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन से हम व्यक्ति की ऊँगली की बनावट के द्वारा उसके चरित्र एवं स्वभाव का पता लगा सकते है. आज हम आपको व्यक्तियों की ऊँगली की बनावट का अर्थ बताएँगे जिससे उनका चरित्र एवं स्वभाव जुड़ा हुआ होता है.

यदि किसी व्यक्ति की कनिष्क ऊँगली की लम्बाई उसकी सामान्य लम्बाई से अधिक छोटी होती है तो ऐसे व्यक्तियों में सोचने समझने की क्षमता कम होती है तथा ऐसे व्यक्तियों को अपना सभी काम जल्दी करने की आदत होती है. यदि किसी व्यक्ति की कनिष्क ऊँगली की लम्बाई अपनी सामान्य लम्बाई से अधिक लम्बी होती है तो ऐसे व्यक्ति बहुत समझदार होते है और अपना सभी कार्य चतुराई से निकाल लेते है ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में अधिक सफल होते है. जिन व्यक्तियों के हाथों की सभी उँगलियाँ लम्बी व नोकदार होती है वह व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होते है तथा उनके मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता अन्य व्यक्तियों से अधिक होती है.ऐसे व्यक्तियों को जीवन में अधिक सफलता प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति जिनकी कनिष्क ऊँगली की लम्बाई सामान्य होती है यह व्यक्ति अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में मान-सम्मान प्राप्त करते है. वह व्यक्ति जिसकी कनिष्क ऊँगली का अंतिम भाग गोलाकार होता है वह अपने जीवन में हमेशा दूरदर्शी होते है तथा अपने आनेवाले भविष्य में बहुत सी परेशानियों से बचे रहते है.

 

दूसरों के मन में क्या चल रहा है, ऐसे जान सकते है आप भी

सामने से जब किसी की अर्थी निकलती है तो क्यों जोड़े जाते है हाँथ, जाने इस रहस्य के बारे में

यदि आपके घर है लकड़ी का फर्नीचर तो बदल दें उसकी दिशा, अन्यथा

सोने के आभूषण धारण करने से हो सकता है अशुभ

 

Related News