वैज्ञानिकों को मिला एक नया मेंढक जो चमकता है अँधेरे में

बरसात के मौसम में अपने कई सरे मेंढक देखी होंगे. लेकिन आअज हम आपको एक ऐसे अनोखे मेंढक के बारे में बताने जा रहे है. जिसके बारे में जानकर आप भी चोंक जायेंगे. दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में वेज्ञानिको द्वारा इस अनोखी और नयी प्रजाति के मेंढक की खोज की है.

हरे, पीले और लाल रंग के डॉट्स वाला ये मेंढक अँधेरे में भी चमकता है. सामान्य रौशनी पर मेंढक के ये रंग पोल्का डॉट्स की तरह नज़र आते है. इन मेंढको को पेड़ो पर रहना पसंद है. शोधकर्ताओं ने इस ख़ास मेंढक पर पराबैंगनी किरणों से युक्त एक फ्लैशलाइट डाली, तो ये लाइट गहरे हरे और नीले रंग में परिवर्तित हो गयी थी.

शोधकर्ताओं के अनुसार, ये गन कोरल्स, मछलियां, शार्क और यहां तक कि कछुए की एक प्रजाति में भी पाया जाता है. इसके अलावा ये गुण एक तोते की प्रजाति और कुछ मकडिय़ों में भी पाए जाते है.

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

Photos : ब्राज़ील के मड फेस्टिवल में कुछ ऐसे एन्जॉय करते है कपल

सांप से की जा रही है यहाँ लोगों की मसाज

Photos : ये हैं दुनिया के कुछ अनोखे और काम के अविष्कार

Related News