ये महाशय 34 साल से उपयोग कर रहे है एक ही पॉलीथिन बैग

आज के मॉर्डन लोगो की आदत में यह शामिल है की वो किसी भी चीज़ को सम्भाल कर नहीं रखते है। फिर चाहे वो उनका कोई कीमती सामान ही क्यों ना हो, और बच्चो की आदत होती है की वो अपनी चीज़े कहीं भी पटक देते है और जब वह नहीं मिलती तो अपनी मम्मी से पूछते है की मम्मी मेरा बैग कहाँ है ? मम्मी मेरा वॉलेट कहाँ है? लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें हर चीज़ को हिफाज़त से रखने की आदत है। हम बात कर रहे है चलाना मार्टिन मैककास्की की। इनकी आदत है की ये हर चीज़ को काफी सम्भालकर रखते है।

इनके पास एक कैरीबैग है जिसे उन्होंने पिछले 38 सालो से संभाल कर रखा है और लगातार उसका उपयोग भी कर रहे है। 1981 में जब उनकी उम्र मात्र 50 साल थी तब वे इस बैग में सुपरमार्केट से कुछ सामान लेकर आए थे। आज उनकी उम्र 84 साल है और यह बैग उनका अब तक साथ दे रहा है। मार्टिन का कहना है कि वे अब तक इस बैग का दो हज़ार से भी ज्यादा बार उपयोग कर चुके है। नार्थ वेल्स से प्रोसेस टेक्नीशियन के पद से रिटायर भी हो चुके है। उनका मोटो है 'बर्बादी नहीं तो आभाव नहीं'। 

कच्चे मीट से बनी ड्रेस पहनकर इन्होंने करवाया फोटोशूट

हीरे की अंगूठी मिलने पर भी इस लड़की ने ठुकरा दिया शादी का प्रपोजल

Related News