इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के सबसे बड़े वाहन बाजारों में से एक कहा जाता है। यहां लोग गाड़िया खास तौर से इसके मूल्य को ध्यान में रखकर खरीद सकते है। इस बड़े मार्केट में एंट्री-लेवल, सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट मॉडल्स की मांग सबसे ज्यादा है। आजकल लोग ड्राइविंग करते हुए अधिक आराम के अपेक्षा करते हैं। इसलिए उन्हें मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले ऑटोमैटिक कारें अधिक पसंद आती हैं, लेकिन इनका मूल्य मैनुअल कारों की तुलना में थोड़ा अधिक होता है। यदि आप भी एक ऑटोमेटिक कार की चाहत रखते हैं और आपका बजट है 10 लाख रुपए से कम तो आज हम आपको बताने वाले हैं। Maruti Suzuki Swift: देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक Maruti Suzuki Swift में 1.2 L पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। यह कार 23.2 kmpl से 23.76 kmpl का माइलेज दे सकती है। इस कार का एक्स शोरूम मूल्य 5।90 लाख से 8।77 लाख रुपये तक हो सकता है। Tata Punch: इंडियन कंपनी Tata Motors की Punch (पंच) एक माइक्रो-SUV है, इसमें एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन भी प्रदान किए जा रहा है। जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प में भी पेश कर दिया गया है। यह कार 18.82 kmpl से 18.97 kmpl तक का माइलेज प्रदान कर रही है। इस मिनी SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख से 8.98 लाख रुपये के मध्य है। जब भी हो जाए गाड़ी का ब्रेक फेल तो अपनाएं ये उपाएँ बीएमडबल्यू मोटोराड ने इंडिया में पेश की ये नई बाइक्स Honda ने पेश किया अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्कूटर