इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने देश में अपने में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Flora को पेश कर दिया गया है। यह इस सेगमेंट में कम मूल्य पर आने वाला एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिया जा रहा है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,000 रुपये तय कर लिया गया है। जिसमे बाहर निकाले जा सकने वाली बैटरी भी दी जा रही है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। इस स्कूटर के बाजार में चार रंगों के विकल्प भी लेकर आ चुके है। कैसा है लुक?: इस स्कूटर को बहुत आकर्षक स्टाइल और डिजाइन में भी बनाया जा चुका है। जिसमे क्रोम के इस्तेमाल के साथ राउंड शेप हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी सीट्स बहुत कंफर्टेबल हैं और रियर सीट पर बैक रेस्ट भी दे दिया गया है। साथ ही डुअल फुटरेस्ट के साथ फ्लैट फुट बोर्ड भी देखने के लिए मिल रहा है। मिलते हैं ये फीचर्स: इस स्कूटर में रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड और कई अन्य फीचर्स भी दिए जा रहे है। जिसमे फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। इस स्कूटर को ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन जैसे 4 रंगों में उतारा जा चुका है। कितनी मिलेगी रेंज?: KOMAKI की ओर से दावा किया गया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 से 100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। 100 किलोमीटर चलाने आपको लगभग 2 यूनिट बिजली खर्च करना होगा। यानि यह बहुत किफायती विकल्प है। क्या आपका भी बजट है लाखो में तो ये है कार के कुछ बेस्ट विल्कप आज ही खरीद लें अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर धमाकेदार फीचर्स के साथ बाजार में आई ये नई कार