मुंह पौंछने का यह रूमाल बढ़ा सकता है आपकी मुसीबत को

वास्तुशास्त्र में ऐसी कई छोटी-छोटी बातों का उल्लेख मिलता है जिसकी वजह से गलत परिस्थितियां हम पर हावी हो जाती है। वास्तु के अनुसार अगर हम इस छोटी सी बात का ध्यान रखेगें तो हम कई प्रकार की परेशानी से मुक्त हो सकते हैं। जी हां आमतौर पर यही देखा गया है कि हर इंसान के पाॅकेट में रूमाल होता है अक्सर वह इसे अपने हाथ व मुंह पोंछने के लिए रखता है। लेकिन अगर आप रूमाल का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। अब आप भी सोंचते होंगे की आखिर रूमाल से कैसी परेशानी? वास्तुशास्त्र में रूमाल के दुरूपयोग करने से परेशानी का संकेत बताया गया है तो चलिए देखते हैं कि आखिर कैसे रूमाल की वजह से आप परेशानी के झमेले में पड़ जाते हैं।

1. जिस पॉकेट में रूमाल रखते हों उसमें पैसे, पेन-पेंसिल या कोई अन्य सामान ना रखें।
 
2. अपना रूमाल कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए और न ही किसी दूसरे का रूमाल इस्तेमाल करना चाहिए।
 
3. जेब में कभी भी गंदा या बिना धुला रूमाल नहीं रखना चाहिए। ऐसा रूमाल रखकर आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते हैं तो यकीन मानिए वो काम नहीं होगा।
 
4. हमेशा लाइट कलर्स के रूमाल ही प्रयोग करने चाहिए, डार्क कलर्स वाले रूमाल आदमी के बनते हुए काम भी बिगाड़ देते हैं।
 
5. रूमाल पर पैन या पेंसिल से कुछ नहीं लिखना चाहिए।
 
 
 

भरपूर मेहनत के बाद भी क्या धन की समस्या नहीं हो रही दूर

सही समय पर करें इस मंत्र का जाप और देखें फायेदे

जिस जगह रहता है यह कछुआ वहाँ नहीं होती कभी धन की कमी

ये चीजें जो मनुष्य को बना देती है पापी

 

Related News