'ये रूढ़िवादी है…', पीरियड्स के दौरान मंदिर ना जाने की परम्परा को लेकर बोली अदाकारा

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अदाकारा एशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के चलते अपने बचपन और परिवार की परंपराओं पर बात की। उन्होंने बताया कि पीरियड्स के चलते उन्हें पूजा करने की अनुमति नहीं थी तथा इसे एक रूढ़िवादी परंपरा मानते हुए वे इसका पालन करती हैं। एशा ने यह भी साझा किया कि उनकी नानी बहुत सख्त थीं तथा उनके घर में CCTV कैमरा की तरह निगरानी करती थीं। इस कारण उनकी सहेलियां घर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आती थीं, बल्कि बाहर से कोई ढकने की चीज लेकर आती थीं।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत कर रही थीं। इस चर्चा के चलते एशा ने पीरियड्स के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमें मंदिर जाने और पूजा करने की अनुमति नहीं थी। जब पीरियड्स समाप्त हो जाते थे, तो आप बाल धोने के पश्चात् पूजा कर सकते थे। यह एक रूढ़िवादी तरीका है, किन्तु मैं इसका पालन करती हूं। अगर यह परंपरा आपके घर की है, तो मैं इसे मानती हूं।"

एशा ने यह भी बताया कि उनकी नानी बहुत कड़ी थीं तथा हॉल में टीवी देखने के समय सब पर नजर रखती थीं। एशा की सहेलियां घर में छोटे कपड़े पहनकर आती थीं एवं ऊपर से कुछ ढकने के लिए शर्ट वगैरह पहनकर घर में प्रवेश करती थीं। एशा के कमरे में पहुंचकर वे यह ढकने की चीजें हटा देती थीं। एशा ने सेक्स एजुकेशन पर भी बात की एवं बताया कि उन्हें स्कूल में सही समय पर सेक्स एजुकेशन दी गई थी।

दादी को देखते ही चहकीं राहा, वीडियो देख झूमे फैंस

प्रेग्नेंट मसाबा को मिली ऐसी सलाह, परेशान होकर कही ये बड़ी बात

शाहरुख खान की फिल्म में काम करके पछताया ये एक्टर, खुद बताई वजह

Related News