हॉलीवुड की इन हॉरर वेबसीरिज ने दर्शकों का दिल दहलाया, डर ने दिया शीर्ष स्थान

एक दिन पहले साल 2019 विदा ले चुका है, अब कुछ ही समय बाकि रह गया ऐसे में इस साल के खत्म होने के साथ ही एक दशक का भी अंत होने वाला है आज हम बात कर रहे है इन हॉरर बेव सीरिज के बारे में जिन्होनें इस साल डर का कोहरम मचाया. इन हॉरर बेव सीरिज ने दर्शकों का दिमाग हिलाकर रख दिया है. आगे देखे ​पूरी लिस्ट 

The Passage - Fox

इस थ्रिलर हॉरर बेव सीरिज के अभी तक 10 एपिसोड जारी किये जा चुके है जिसमें घर में आत्मा के साये को दिखाया गया है ये सीरिज अगले साल तक जारी रहने वाली है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.

What We Do in the Shadows 

इस सीरिज में तीन पिशाच, नंदोर, कॉलिन रॉबिन्सन और नादजा, रोज़मर्रा की ज़िंदगी के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए संघर्ष करते हैंसीरिज को वर्ल्ड वाइल्ड काफी पसंद किया गया है।जिसकी काफी चर्चा भी होती रही है.

Swamp Thing - DC Universe

इस साल की सबसे हॉरर फिल्म जहां लुसियाना गृहनगर में एक महामारी की कहानी है जिसमें काफी चर्चा होती रही है सीरिज को काफी पसंद भी किया गया है.

Stranger Things: Season 3 - Netflix

नेटफिलिक्स की इस बेव सीरिज ने हर किसी के होश उड़ा दिये थे.सीरिज के 8 सीजन अभी तक रिलीज किये जा चुके है.

NOS4A2 - AMC 

हिल के न्यूयॉर्क टाइम्स पर एक ही नाम के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित, "एनओएस 4 ए 2" एक अलग तरह की पिशाच कहानी है।जिसे काफी पसंद किया गया है.

October Faction - Netflix

नेटफिलिक्स की इस सीरिज ने कोहरम मचा दिया था.सीरिज के अभी तक कई एपिसोड रिलीज किये जडा चुके है जिन्होनें काफी धमाल मचाया.

सोशल मीडिया पर इस्क्रा लॉरेंस ने शेयर की हॉट तस्वीर, फैंस को किया दीवाना

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी हॉट फोटोज, सोशल मीडिया पर फैंस की लगी भीड़

इस हॉलीवुड सिंगर ने की थॉमस केल संग सगाई

Related News