यह महिला मृत व्यक्तियों को रखती है ज़िंदा

आमतौर पर मारने वाले लोग ज़िंदा हो नही सकते। और ना ही उन्हें ज़िंदा रख सकते है। लेकिन अगर आपको बोले कि एक महिला हैं ऐसी जो मरे हुए को ज़िंदा रखती हैं। उन्हें हाथो में ऐसा कोई जादू है जिससे वो मरे हुए लोगों को एक तरह से फिर से जीवित रखती है। जी हाँ,यकीन नहीं होता ना तो आइये बताते हैं आपको उस महिला के बारे में।

दरअसल,जापान के साउथरन नागोरो गांव में रहने वाली महिला अयोनो तुसकिमी किसी भी मृत व्यक्ति को दोबारा ज़िंदा करने के लिए काफी फेमस हो चुकी है। 67 साल की अयोनो तुसकिमी किसी भी मरने वाले व्यक्ति को एक डॉल के रूप में ज़िंदा कर देती हैं। अयोनो तुसकिमी के इस काम के ऊपर कई शार्ट फिल्स भी बन चुकी है।

इस महिला की बनाई गुड़िया कुछ ऐसी होती हैं की लगता है जैसे मृत व्यक्ति दोबारा से जी उठा हो। अयोनो इन डॉल्स को बनने में किसी भीं मशीन की मदद नहीं लेती है, बल्कि पुराने तरीके से कपड़े को सिलकर ही वो इन डॉल्स को तैयार करती है। ये अब तक 350 डॉल्स बना चुकी है और इस गांव की वर्तमान आबादी 300 है।

आपको बता दें कि ये किसी भी तरह का काला जादू नहीं है।

आखिर रोमन और ग्रीक में स्टेच्यू के लिंग छोटे क्यों होते है? 

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

Related News