हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की नींद उड़ाने के लिए आई ये शानदार कार

घरेलू मार्केट में मौजूद दो पॉपुलर SUV हुंडई क्रेटा और KIA सेल्टोस अगले कुछ माह में नए परिवर्तन के साथ देखने के लिए मिल रही है. जहां हुंडई अपनी क्रेटा को 2024 की शुरुआत में पेश करने वाली है, वहीं किआ अपनी सेल्टोस को इस वर्ष के आखिर तक मार्केट में उतार पाएगी. फिलहाल ये कारें अपने सेगमेंट में शीर्ष पर आ चुकी है, लेकिन इनसे मुकाबला करने के लिए होंडा, TATA और महिंद्रा भी इस सेगमेंट में जल्द ही अपनी गाड़ियां लॉन्च करने वाली है.

नई होंडा एसयूवी: होंडा इस वर्ष अपनी एक मिड साइज SUV को पेश करने की घोषणा कर दी है. इसे 5th जेनरेशन सिटी वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को ग्लोबल लेवल पर कुछ चुनिंदा देशों में सेल की जाने वाली है. इस नई मिड साइज SUV में सिटी वाला 1.5-लीटर 4-सिलिंडर iVTEC पेट्रोल इंजन भी प्रदान किया जाने वाला है. वहीं जानकारी  के मुताबिक, जिसमे एक नया 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. इसके साथ साथ इसमें एक 1.5L पेट्रोल+e:HEV टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने के लिए मिलता है. भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होने वाला है.

टाटा कर्व: TATA मोटर्स भी अपने प्रोडक्शन वर्जन कार कर्व SUV कूपे को 2024 में लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी इस कार को मोडिफाइड ALFA प्लेटफार्म जेनरेशन 2 पर तैयार करने वाली है. इस कार को ICE और इलेक्ट्रिक दोनों पावर ट्रेन के साथ पेश भी किया जाने वाला है. जिसमे 1.2L 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजेक्टेड (TGDi) इंजन दिया जाने वाला है. जो 125PS की अधिकतम पावर और 225NM का टॉर्क देने में सक्षम होगा. इसे 6 स्पीड मेनुअल और ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ दिया जा रहा है. वहीं इसमें नेक्सन वाला 1.5L टर्बो डीजल इंजन भी दिया जाने वाला है. अगर इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारें में बात की जाए तो, इसमें 40kWh तक बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 400 किमी के आसपास हो सकती है.

इस कार को लेकर सड़क पर उतरेंगे आप तो जम जाएगी धाक

MARUTI फिर लॉन्च करने जा रही अपनी नई CNG कार, जानिए क्या है इसकी खासियत

शुरू हुई ब्रेजा के CNG मॉडल की बुकिंग, फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

Related News