1- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं। 2- स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..। 3- कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान। 4- जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं। 5- बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।। 6- जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं। 7- जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान। 8- पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।। 9- चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान। 10- हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान। बॉक्स ऑफिस पर 'बाला' का जलवा बरकरार, अब तक किया इतने करोड़ का कलेक्शन ये साली आशिकी मूवी रिव्यू : प्यार, धोखे और बदले की कहानी का नया चेप्टर हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक विडो' सबसे पहले भारत में होगी रिलीज, अनछुई कहानी देखाने की तैयारी