बस 84 रुपए में मिल जाता है यह मोबाइल

जी हम बात कर रहे है बांग्लादेश की यहां पर आपको एक लग ही नजारा देखने को मिलता है यहां पर कुछ समय के लिए बाजार लगता है, जिसमे फुटपाथ पर स्मार्टफोन बिकते है. यह फुटपाथ मार्किट से आधे किलोमीटर दुरी पर है यहां पर बेसिक फ़ोन करीब 100 तक यानी भारत के 84 रुपए में मिल जाता है। फ़ोन की क्वालिटी के साथ कीमत बढ़ती जाती है। यह मार्केट बांग्लादेश की राजधानी ढक के साउथ सिटी कॉरपरेशन में लगता है। इस मार्केट में फ़ोन के साथ ही बैटरी, चार्जर, हेडफोन्स,सभी मिल जाता है। जो ज्यादातर मेड इन चाइना होता है।

यहां पर आपको सैमसंग से लेकर आईफोन तक के सरे ब्रांड मिल जाएंगे। इस बाजार में बिक्री के आने वाले मोबाइल चोरी के या लोगो के छोड़े हुए रहते है। इस मार्केट में इफोन 6774 रुपए एक मिल जता है वहीं हट्स 6351 का मिल जाता है। इस मार्केट में पुराने मोबाइल बेचे जाते है। फ़ोन के व्यापारी यूनस कहते है। की हम पुराने फ़ोन को बेगम बाजार में थोक में खरीदते है, ज्यादातर मॉडल ऐसे रहते है जिनमे सुधार हो सके।

हम कस्टमर्स को फ़ोन बेचते समय ही कह देते है की एक बार लिया हुआ फ़ोन दोबारा वापस नहीं होगा। यहां फ़ोन्स के साथ साथ Vcd, कैसेट प्लेयर्स, कैमरा, टोर्च, स्माल टीवी सब मिलता है। यह बिजनेस करने के लिए हम लगभग 60 रुपए किराया भी देते है।

चीन में खरीदी जा सकती है हवा

100 साल पहले की सेक्स वर्कर्स की तस्वीरे

आलसियों के ऐसे काम, जिन्हें आप भी करेंगे सलाम

Related News