दिल्ली: पोर्शे इंडिया के डायरेक्टर, पवन शेट्टी की मानें तो नई जेनरेशन Porsche Cayenne के नए मॉडल पर काम चल रहा है. भारत में नई जेनरेशन Porsche Cayenne का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि नए मॉडल को भारत में सितंबर 2018 में लॉन्च कर दिया जाएगा. इसका ई-हाइब्रिड वर्जन भी भारत में लॉन्च करने की योजना है. जानिए और भी - -इसके अलावा यह कार वी6 इंजन के साथ भी आएगी -पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई Porsche Cayenne में कई तकनीकी बदलाव और अपग्रेड्स के जरिए इसके परफॉर्मेंस को सुधारा जाएगा -पहली बार टायर्स के साइज को 19 इंच से बढ़ाकर 21 इंच किया जाएगा -नए मॉडल में चौड़े एयर इनटेकर्स होंगे और यह पहले से ज्यादा डिजाइन एलिमेंट्स से लैस होगी -नई Porsche Cayenne में 3.0 लीटर सिंगल टर्बो वी6 इंजन होगा जो कि 335 बीएचपी पावर और 450 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा -Cayenne S मॉडल में 2.9 लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन दिया जाएगा जो कि 433बीएचपी का पावर और 550 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा -पोर्शे काएन ई-हाइब्रिड मॉडल की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस को बेहतर किया जाएगा - इस मॉडल में 3.0 लीटर इंजन होगा जो कि 340 बीएचपी का पावर देगा -इसका इलेक्ट्रिक इंजन 136 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा -ई-हाइब्रिड मॉडल 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा - महज 5 सेकंड्स में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगा -- इस मॉडल की टॉप स्पीड 253 किलोमीटर प्रति घंटा होगी - इंजन को नए 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा मारुति सुजुकी अर्टिगा LXI-LDi हुई पेश इस दिन लांच होगी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 XT नए कलर ऑप्शन में लांच हुई TVS अपाचे