Nexon और Venue को कड़ी टक्कर देने के लिए आ रही ये नई कार

सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर SUV कारों की इंडिया में बहुत खरीदारी देखने के लिए मिल रही है। SUV सेगमेंट में इंडिया की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) के साथ ही आपको महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर्स (Hyundai Moters) और किआ मोटर्स (Kia Moters) का प्रमुख रूप से दबदबा देखने के लिए मिल रहे है। अब इन कंपनियों की SUV's की Jeep कंपनी की नई सस्ती एसयूवी से टक्कर देखने के लिए भी मिल सकती है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कम दाम वाली इस कार में कंपनी अच्छे फीचर्स प्रदान किए जा चुके है।  खबरों का कहना है कि आने वाली SUV का नाम Jeepster देखने के लिए मिल सकता है। वहीं, इस SUV की टक्कर Kia Sonet, Mahindra XUV300, Hyundai Vanue, Maruti Breeza और Tata Nexon जैसी SUV's के साथ देखने के लिए मिल सकती है।

भारत में होगी निर्मित- खबरों का कहना है कि, Groupe PSA के कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर विकसित होने वाली इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV जीपस्टर (Jeepster) के 90% कंपोनेंट्स मेड इन इंडिया होने वाला है। इंजन और पावर के संदर्भ के बारें में बात की जाए  तो इस SUV में आपको 1।2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो 100bhp तक की पावर उत्पन्न करने मे सक्षम होने वाला है। आगामी कुछ दिनों में नई कॉम्पैक्ट SUV Citroen C3 भी पेश की जाने वाली है, जो इसी प्लेटफार्म पर डेवलप की गई है। 

Look And Features- इतना ही नहीं नई कॉम्पैक्ट SUV Jeepster में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) भी दिया जा रहा है जो कि आपको इंडिया में इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलने वाला है। अपकमिंग जीपस्टर SUV के लुक और फीचर्स के बारें में बात की जाए तो यह SUV LED टेललैंप, अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग, जीप की सिग्नेचर 7 स्लैट ग्रिल, LED हेडलैंप और LED DRL से लैस देखने के लिए मिलने वाले है, साथ ही इस SUV में आपको बड़ा सा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेगमेंट आधारित SUV  कारों के सभी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने के लिए मिल रहे है। कीमत के संदर्भ में बात करें तो आने वाली नई Jeep Jeepster को कंपनी 10 लाख रूपये तक की बेस प्राइज में पेश कर सकती है।

मेड-इन-इंडिया की इस कार ने विदेश में हासिल किया यह मुकाम

क्या आप भी है महिंद्रा थार के दीवाने तो आज जान लें ये बात

Royal Enfield की इस बाइक की बिक्री जान आपके उड़ जाएंगे होश

Related News