ट्रैन का सफर अक्सर बहुत ही यादगार होता है और मज़ेदार भी। भारत के लोग अक्सर ट्रैन में स्लीपर और जनरल कोच में ही सफ़र करते हैं। इससे बाहर के नज़ारे अच्छे खासे देखने को मिलते हैं और इसका मज़ा कुछ और ही होता है। जब भी हम लंबे सफर पर चले जाते हैं तो ट्रैन में बैठे आस पास लोग हमारे दोस्त जैसे बन जाते हैं तो अपनी अपनी मंज़िल तक साथ में रहते हैं। और वो दोस्त हमे याद हबो रह जाते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं के ऐसे ही विज्ञापन के बारे में जिसे पेपरबोट ने निकाला है। ये विज्ञापन आपको आपके बचपन की ओर ले जायेगा। इसे आप जब भी देखेंगे तो रेल के अलग अलग अनुभव जाग जायेंगे जो आपने यात्रा के दौरान किया होंगे। इस विडियो में ऐसा है कि एक बच्चा है जो पहली बार ट्रैन में सफर कर रहा है और उसे क्या क्या महसूस होता है। देखिये इस विडियो को। अगर 'तारे ज़मीन पर' होती हॉरर फिल्म, देखिये इसका ट्रेलर ये है कपिल शर्मा की 'वाइफ', जल्द करेंगे शादी तस्वीरों में देखिये, कुछ ऐसा होता है डिप्रेशन