आज के समय में गलत लाइफ स्टाइल और गलत लाइफ स्टाइल के कारण बालो से जुडी बहुत साड़ी समस्याएँ सामने आने लगती है जिनमे से सबसे मुख्य है बालो के दोमुंहे होने की समस्या. बालो के दोमुंहे होने पर बालो की ग्रोथ रुक जाती है, जिससे बालो की पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है. लड़कियों अपने दोमुंहे बालो की समस्या को दूर करने के लिए बहुत सारे तरीको को अपनाती है, पर कोई फायदा नहीं होता है, दोमुंहे बालो में कोई भी हेयर स्टाइल बनाने पर अच्छा नहीं लगता है. इसके अलावा अगर आप बालो में अधिक मात्रा में कैमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करती है तो इससे भी आपके बालो को बहुत नुकसान पहुँच सकता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से दोमुंहे बालो की समस्या दूर हो जाती है, दोमुंहे बालो की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 500 मि.ली. नारियल तेल ले ले. अब इसमें 4 चम्मच ओलिव आयल और बराबर मात्रा में बादाम तेल डालकर अच्छे मिला ले, अब इस तेल को एक डिब्बे में बंद करके रख ले, रोज रात को सोने से पहले इस तेल को अपने बालो में लगाकर अच्छे से मसाज करे. इसे ज़्यादा करके अपने बालों के सिरों पर तेल लगाएं. इसे लगाने के बाद बालो में शॉवर कैप पहन ले और सो जाएं और सुबह उठने पर बालो को शैम्पू से धो लें. अगर आप हफ्ते में 2 बार इस तेल को अपने बालो में लगाते है तो इससे कुछ ही दिनों में आपकी दोमुंहे बालो की समयसा जड़ से खतम हो जाएगी. बालो में भूलकर भी ना करे इन चीजों का इस्तेमाल जानिए क्या है कटोरी वैक्स के फायदे प्रेगनेंसी के बाद एक महिला को आ सकती है ये समस्याएँ