हवाओं से बात करती है ये एक पहिया बाइक

अभी तक तो आपने दो तीन और चार पहिया के वहां ही देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वहां के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले कभी न तो सुना होगा ना ही देखा होगा. हम आपको यहां एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे सिर्फ एक ही पहिया है. जी हां, सिर्फ एक पहिये की बाइक. इस बाइक का डिजाइन तो शानदार है ही बल्कि ये हवाओं से बात करने में भी माहिर है.

सिंगल सीटर और एक टायर पर दौड़ने वाली यह बाइक 10 एमपीएच (मील प्रति घंटा) की रफ्तार से दौड़ती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये एक बैटरी पावर्ड बाइक है. जो कि एक बार चार्ज करने पर मीलों का सफर तय कर सकती है. राइनों नाम कि इस बाइक के 25 इंच चौड़े टायर में ही बैटरी लगायी गई है.

आप इस शानदार सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को आसानी से आगे और पीछे मूव कर सकते है. RYNO का वजन करीब 72 किलोग्राम है लेकिन ये बाइक करीब 115 किलो तक का वजन उठाने में माहिर है.

 

दोपहिया चालकों के लिए आया अनोखा हेलमेट

क्या आपने देखी लैम्बोर्गिनी सेल्फ हीलिंग स्पोर्ट्स कार?

फॉक्सवैगन पेश करेगी अपनी नई एसयूवी

जल्द आ सकती है फिएट की नयी कार, सामने आई तस्वीर

 

Related News