क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रया आज बेंगलुरु में शुरू हुई जो कि, कल भी जारी रहेगी. IPL का यह 11वां सीजन हैं. आज पहले दिन सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स रहे हैं. स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 .5 में खरीदा हैं. वहीं, सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी में लोकेश राहुल और मनीष पांडे का नाम संयुक्त रूप से शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी 11 करोड़ में बिके हैं. राहुल को पंजाब ने और मनीष को RCB ने खरीदा हैं. आज पहले दिन कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. पहले दिन खरीदे गए सभी खिलाडियों की सूची इस प्रकार हैं. बेन स्टोक्स: राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा. मिचेल स्टार्क: केकेआर ने 9.4 करोड़ में खरीदा. किरोन पोलार्ड: मुंबई ने 5.4 करोड़ में खरीदा. फाफ डू प्लेसी: चेन्नई ने 1.6 करोड़ में खरीदा. अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा. शिखर धवन: सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5.2 करोड़ में खरीदा. अजिंक्य रहाणे: 4 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने लिया. ग्लेन मैक्सवेल: 9 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. ड्वेन ब्रावो: 6.4 करोड़ में चेन्नई ने लिया. शाकिब अल हसन: सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में लिया. केन विलियमसन: सनराइज़र्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा. गौतम गंभीर: . दिल्ली ने उन्हे 2.8 करोड़ में खरीदा. हरभजन सिंह: चेन्नई ने 2 करोड़ में हरभजन को खरीदा. युवराज सिंह: पंजाब ने युवराज को 2 करोड़ में लिया. के.एल. राहुल: किंग्स इलेवन ने 11 करोड़ में खरीदा. मनीष पांडे: सनराइज़र्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में लिया. क्रिस लिन: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.6 करोड़ में खरीदा. एरन फिंच: किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा. करुण नायर: पंजाब ने 5.6 में खरीदा. ब्रेंडन मैक्कलम: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर ने 3.6 करोड़ में खरीदा. डेविड मिलर: मिलर को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा. जेसन रॉय: दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.5 करोड़ में लिया. क्रिस वोक्स: रॉयल चैलेंडर्स बेंगलोर ने 7.4 करोड़ में खरीदा. कार्लोस ब्रेथवेट: ब्रेथवेट 2 करोड़ में सनराइज़र्स हैदराबाद के हुए. शेन वॉटसन: 4 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा. IPL 2018: जाने- सबसे महंगे बिके स्टोक्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें IPL Auction: इन दिग्गज खिलाड़ियों की जेब रही खाली, नहीं मिला कोई खरीददार सचिन का क्लोन किस टीम से आईपीएल खेलेगा न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.