यह खिलाड़ी होगा ब्राजील का अगला रोनाल्डो

फुटबॉल जगत में रोनाल्डो सबसे चर्चित नाम है, उन्होंने फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड में शीर्ष स्थान पाया है. फुटबॉल के मैदान में अब ओर भी कई नई प्रतिभाए उभर कर आ रही है. 2017 से क्लब ज्वाइन करने वाले ब्राजील के फॉरवर्ड गेर्बियल जेसुस ने अपने करियर के 20 मैचों में 14 गोल किए है, उनकी तारीफ करते हुए मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला ने उन्हें अगला रोनाल्डो बताया है.

फॉरवर्ड गेर्बियल जेसुस के शानदार प्रदर्शन के बारे में कोच पेप गार्डियोला ने कहा कि 'मैं सोचता रहता हूं कि वह गेंद के साथ कुछ ज्यादा ही भागते हैं. जब वह गेंद के साथ कम भागेंगे वह रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी बन जाएंगे. वह मुझे एटो की याद दिलाते है और हमें गेंद वापस हासिल करने में बहुत मदद करते है. वह मैदान में एक गोलस्कोरर हैं.'' 

बता दे कि स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी सैमयुल एटो गेंद पर बहुत ही शानदार दबाव बनाते थे और विरोधी टीम को गोल का कोई मौका नहीं देते थे. कोच पेप गार्डियोला के मुताबिक जेसुस आने वाले समय में फुटबॉल के श्रेष्ठ खिलाड़ी बनेगे.

फुटबॉल अकैडमी खोलेंगे जॉन अब्राहम, साथ देंगे असम के मुख्यमंत्री

फुटबॉल विश्वकप के प्लेऑफ मुकाबले में इटली को लगा बड़ा झटका

अमीर सेलिब्रिटीज की हॉट गर्लफ्रेंड

Related News