प्रश्न- भारी विद्युत उपकरण (हैवी इलेक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड) की स्थापना भोपाल में किसके सहयोग से हुई थी ? उत्तर- 1956 में ब्रिटेन प्रश्न- मध्य प्रदेश में सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास नीति- 2017 कब लागू की गई ? उत्तर- 1 अप्रैल 2018 प्रश्न- राज्य को विकसित एवं पिछड़े जिलों में किस नीति के तहत विभाजित किया गया था ? उत्तर- औद्योगिक नीति 1988 प्रश्न- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया ? उत्तर- 15 अगस्त 2008 प्रश्न- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का शुभारंभ कब किया गया ? उत्तर- 1 अगस्त 2014 प्रश्न- मध्य प्रदेश में सड़कों का घनत्व कितना है ? उत्तर- 31 किमी प्रति 100 वर्ग किमी (81 राष्ट्रीय स्तर- भारत का) प्रश्न- राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का नया नाम क्या है ? उत्तर- राष्ट्री राजमार्ग 44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी) प्रश्न- मध्यप्रदेश से कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है ? उत्तर- 22 प्रश्न- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लंबा पुल किस नदी पर है? उत्तर- तवा नदी होशंगाबाद प्रश्न- डुमना हवाइ अड्डा जबलपुर को किस अन्य नाम से जाना जाता है ? उत्तर- रानी दुर्गावती हवाई अड्डा प्रश्न- पर्यावरण डाइजेस्ट नामक पत्रिका का प्रकाशन किस जिले से होता है ? उत्तर- रतलाम प्रश्न- मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष परिवर्तन किस समिति की अनुशंसा पर किया गया था ? उत्तर- शंकर आचार्य समिति प्रश्न- म.प्र. की बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर- तीव्र, सम्पोषणीय और समावेशी विकास प्रश्न- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना कब प्रारंभ हुई थी ? उत्तर- 3 सितंबर 2012 प्रश्न- लक्ष्मीबाई काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर- 1957 प्रश्न- मध्य प्रदेश में महिला बाल विकास संचालनालय का गठन कब हुआ ? उत्तर- 15 अगस्त 1986 प्रश्न- 1946 में मध्यप्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया? उत्तर- सागर प्रश्न- विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर- 11 जुलाई प्रश्न- गिनीज बुक में शामिल होने वाला देश का पहला नृत्य कौन सा है ? उत्तर- करमा नृत्य प्रश्न- लोकनृत्य के राजा के नाम से किसे जाना जाता है ? उत्तर- करमा नृत्य प्रश्न- करमा नृत्य मंडला क्षेत्र में किन जनजातियों के द्वारा किया जाता है? उत्तर- गोंड, बैगा, कोरकू, देवार, बिजावर तथा बिरहोर आदि किस नदी को चर्मावती के नाम से भी जाना जाता हैं ? झाबुआ में मंहगाई विरोधी आन्दोलन कब चलाया गया था ? इन छोटे छोटे प्रश्नों के साथ पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी