2016 की प्रतियोगी परीक्षाओं में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न, भाग-2

नई दिल्ली: 2016 की प्रतियोगी के भाग 2 में पूछे गए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न नीचे पढ़िए - 

1. किस आईसीसी टेस्ट न खेलने वाले देश ने सबसे पहले भारत को अंतर्राष्ट्रीय मैच में हराया था - श्रीलंका, 1979 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में

2. 2015 का टेनिस इंडियन वेल्स ओपन किस खिलाड़ी ने जीता है - नोवाक जोकोविच, सर्बिया

3. क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - मार्टिन गुप्टिल, 237 रन, न्यूज़ीलैंड

4. वन डे क्रिकेट में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड किस कप्तान के पास है - रिकी पोंटिंग, 165 जीत, ऑस्ट्रेलिया

5. 2015 की फार्मूला वन ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स किस खिलाड़ी ने जीता है - लेविस हैमिलटन, ब्रिटेन

6. किस टीम ने फुटबॉल की ६९वीं संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता है - सर्विसेज

7. 2015 की बैडमिंटन स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है - के. श्रीकांत, भारत

8. किस टीम ने 2015 की रणजी क्रिकेट ट्रॉफी की ट्रॉफी जीती है - कर्नाटक, आठवीं बार

9. क्रिकेट वर्ल्ड कप का सर्वाधिक स्कोर किस टीम के नाम है – 417/6, ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध अफगानिस्तान 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप

10. किसी एक क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक बार शतक मारने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - कुमार संगकारा, श्रीलंका, 4 बार, 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप  

दिल्ली यूनिवर्सिटी के PGDAV College में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी

विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने वाले को पता होना चाहिए

'नैनीताल बैंक लिमिटेड' में क्लर्क पदों पर निकली बम्पर भर्ती

 

Related News